Good day to all divine souls …….
किसी को बुरा मत बोलिए और किसी को अच्छा बोले बगैर मत रहिए। आलोचना एक ऐसा जहर हैं जिसे कोई पीना नहीं चाहता और प्रशंसा एक ऐसा माधुर्य हैं जिसे हर कोई पीना पसन्द करता हैं। जो लोग जिसे पसन्द करते हैं, उन्हें वही पिलाइये न ….
आपकी आभारी विमला
जय सच्चिदानंद 🙏🙏
सच्चाई कहा आपने।
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLiked by 1 person
बिल्कुल सही,
पर वो क्या करे,
जो लगातार आलोचना का शिकार हो रहा?
क्या वो सिर्फ तारीफ़ ही करे दूसरों का,
कहीं ये तारीफ़ चापलुसी तो नही मान ली जायेगी?
किताबी बातें तो अच्छी लगती है पढने और सूनने में,
पर क्या सही में इतना सुंदर है संसार?
LikeLiked by 1 person
आपकी भावना का आदर करती हूँ
लेकिन मेरा मानना है कि किताबें अनुभव के आधार पर लिखी जाती यह अलग बात है कि हम उससे कितने सहमत है ।
सुंदर मन ही हमारा संसार है
हमे आलोचनाओं से बचना चाहिये ।
बेवजह तारीफ़ करने का कोई मतलब नही है
बाकि तो ये दुनिया ऐसी है कि सुधारने जायेंगे तो थक जायेंगे
LikeLike
धन्यवाद 🙏🙏🙏
LikeLiked by 1 person