अपेक्षा-जिंदगी की किताब (पन्ना # 233)

ऐसे तो दुख के कई कारण होते है उसमे से एक दुख का कारण किसी भी प्रकार की अपेक्षा रखना। इस बात को एक छोटे से उदाहरण से समझने की कोशिश करते है …  किसी दिन 500 रू का एक कॉच का महँगा ग्लास व फूल की एक माला एक साथ मे ख़रीद कर लाये…

जिंदगी – जिंदगी की किताब (पन्ना # 231)

Good day to all divine souls … जिंदगी वो मधुर संगीत है जो हम सबको गुनगुनाते रहना चाहिये  चाहे ग़म की दरिया कितनी ही गहरी क्यों ना हो  हमे उसमें उसमें डूबने की बजाय हँसकर पार लगा लेना चाहिये Jindgi woh madhur sangeet hn jo hum sabko gungunatay rahana chaiyae. Chahey gum ki daria kitni…