आत्मा का अस्तित्व # जिंदगी की किताब (पन्ना # 371)

आत्मा का अस्तित्व ….

जो व्यक्ति प्रत्यक्षवादी मे विश्वास रखते है व आत्मा का अस्तित्व होने के लिये प्रत्यक्ष दिखाने के लिये तर्क करते है ।उनके लिये एक संत ने एक व्यक्ति को बहुत ही सुंदरता के साथ जवाब दिया जो इस प्रकार है –

संत ने उस व्यक्ति से पूछा कि तुमने अंग्रेज़ी पढ़ी है तो वह बोला हॉ गुरूजी मैंने अंग्रेज़ी पढ़ी है तो संत बोले कि तुम अपने मस्तिष्क मे से अंग्रेजी निकालकर दिखाओ तो सही वह कैसी है ?

वह व्यक्ति निरूतर हो गया । फिर संत बोले कि जब तुम अपने मस्तिष्क मे से अंग्रेजी निकालकर नहीं बता सकते तो फिर अमूर्त आत्मा को किस प्रकार बताया जा सकता है ।

आपकी आभारी विमला विल्सन

जय सच्चिदानंद 🙏🙏

4 Comments Add yours

  1. Madhusudan says:

    waah…bahut hi khubsurti se darshaya apne…..bahut khub.

    Liked by 1 person

    1. बहुत बहुत शुक्रिया

      Like

  2. bansarir says:

    बहुत अच्छा….

    Liked by 1 person

    1. धन्यवाद

      Liked by 1 person

Leave a comment