प्रभु से राग कोई बारिश का नाम नहीं, जो बरसे और थम जाए प्रभु से राग सूरज भी नहीं जो चमके और डूब जाए बल्कि प्रभु से राग हर श्वास पर है जो चले तो जिदंगी चले और रूके तो मौत बन जाए आपकी आभारी विमला विल्सन जय सच्चिदानंद 🙏🙏 picture taken from google
Month: July 2018
जिन्दगी # सुविचार # Quote
विचार अच्छे है तो मन ही मंदिर है आचार अच्छा है तो तन ही मंदिर है व्यवहार अच्छा है तो धन ही मंदिर है तीनों ही अच्छे है तो अपना जीवन मंदिर से कम नही आपकी आभारी विमला विल्सन जय सच्चिदानंद 🙏🙏
मान # आध्यात्मिक बात # Quote
बहुत अच्छा करने पर भी यदि अपयश मिलता है तो दुखी या नर्वस ना हो । आपकी अच्छाई का परिणाम भविष्य मे कभी ना कभी जरूर मिलेगा यकीन मानिये ! पूर्व जन्म के यश नाम कर्म के हिसाब से इस जन्म मे यश या अपयश मिलता है आपकी आभारी विमला विल्सन जय सच्चिदानंद 🙏🙏 picture…
सच बात # जागृति # Quote
आदतों की ग़ुलामी कभी भी मर्ज़ बन सकती है मर्ज़ की आदत होने पर कभी भी अर्ज़ नही कर पाओगे अगर बदलने की गुंजाइश ने साथ दिया तो ठीक है वरना बहुत दुखी होकर बहुत पछताओगे आपकी आभारी विमला विल्सन जय सच्चिदानंद 🙏🙏 picture taken from google
मॉ # Quote
उम्र तो बस मॉ की कोख मे बढ़ती है बाक़ी पूरी जिन्दगी मे तो उम्र घटती है संसार की सबसे बडी कारूण्यता मॉ के बिना संतान , संतान के बिना मॉ आपकी आभारी विमला विल्सन जय सच्चिदानंद 🙏🙏 picture taken from google
सुविचार # Quote
आंसू जता देते है दर्द कैसा है बेरूखी बता देती है हमदर्द कैसा है घमण्ड बता देता है कितना पैसा है संस्कार बता देते है परिवार कैसा है बोली बता देती है इंसान कैसा है बहस बता देती है ज्ञान कैसा है नजरें बता देती है सूरत कैसी है स्पर्श बता देता है नीयत कैसी…
ऑसू # Quote
चार प्रकार के आंसू बड़े दुर्लभ है पाप करने के बाद निकलने वाले वेदना के आँसू दुख से आहत होकर निकलने वाले संवेदना के आँसू अपने प्रिय से बिछड़ने के बाद निकलने वाले विरह के आँसू प्रभु भक्ति मे निकलने वाले प्रेम के आँसू आपकी आभारी विमला विल्सन जय सच्चिदानंद 🙏🙏 picture taken from google
रिश्ते # प्रोत्साहन # Quote
मेहनत लगती है सपनों को साकार करने मे हौसला लगता है बुलुंदियो को पाने मे बरसो लग जाते है जिन्दगी बनाने मे फिर भी जिन्दगी कम पड़ जाती है रिश्ते निभाने मे आपकी आभारी विमला विल्सन जय सच्चिदानंद 🙏🙏