सब पढ़ाया गया लघुकोण,समकोण,त्रिकोण षट्कोण ..
पर जीवन मे जो उपयोगी है ,कभी नही पढ़ाया गया वह है “दृष्टिकोण “
लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं
जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं
खाल पर खिंच जाएँ तो खून निकाल देती हैं
और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं।
जितना चाहे पढ़ लो
जितनी चाहे डिग्री लो
पर इंसान सीखता तो दुनिया की ठोकरो से ही
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏