1.आपके यहां धन की बरसात हो मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो शांति का वास हो धनतेरस पर आप सभी को ह्रादिक शुभकामनाएँ Happy Dhanteras 2.दिनों दिन प्रगति हो चाहे नौकरी हो या व्यापार परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार होती रहे सदा धन की बौछार ऐसा हो आपका धनतेरस…
Day: October 23, 2019
रिश्ते # जिन्दगी # जागृति # Quote #
शब्दों का भी तापमान होता है ये सुकून भी देते हैं और जला भी देते हैं यह ज़िंदगी है जनाब कुछ खट्टी , कुछ मीठी यहॉ गलतियाँ भी होगी और गलत भी समझा जाएगा तारीफे भी होगी और कोसा भी जाएगा ताक़त और पैसा ज़िंदगी के फल है परिवार और मित्र ज़िंदगी की जड़ है…
अनमोल विचार # Quote #
जो कह दिया, वह शब्द थे जो नहीं कह सके, वह अनुभूति थी और जो कहना है, फिर भी नहीं कह सकते. वह मर्यादा है. जेब का वजन बढ़ाते बढ़ाते अगर रिश्तों का वजन घटने लगे तो समझ लेना कि सौदा घाटे का ही है आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता जय सच्चिदानन्द 🙏🙏
आपका दिन शुभ हो # सुप्रभात # Quote #
छोटी छोटी खुशियॉ ही तो जीने का सहारा बनती है ख़्वाहिशों का क्या ,वो तो पल पल बदलती है Have a nice day आपका दिन शुभ हो सुप्रभात 🌹🌹 आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता जय सच्चिदानंद 🙏🙏
आपका दिन शुभ हो # सुप्रभात # Quote #
“दुआ” मिले “बड़ो” से “साथ” मिले” अपनों” से “खुशिया” मिले “जग” से “रहमत” मिले “रब” से “प्यार” मिले “सबसे” यही “दुआ” है रब से सब खुश रहे आपसे और आप खुश रहे “सबसे” Have a beautiful day आपका दिन शुभ हो सुप्रभात 🌹🌹 आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता जय सच्चिदानंद 🙏🙏