गलती का अहसास होते ही क्षमा मॉगना , व क्षमा मॉगने वाले को तुरंत माफ कर देना , यही तो बड़प्पन की निशानी है कभी कभी इंसान सच में थक जाता है…. खामोश रहते रहते, दर्द सहते सहते, सब्र करते करते, उम्मीद रखते रखते, रिश्ते निभाते निभाते, सफाई देते देते, और अपनों को मनाते मनाते,…
Day: December 12, 2019
सुप्रभात # आपका हर पल सुंदर हो # Quote #
कपड़े से छाना हुआ पानी स्वास्थ्य को ठीक रखता हैं और विवेक से छानी हुई वाणी सबंध को ठीक रखती हैं, शब्दो को कोई भी स्पर्श नही कर सकता पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते है आपका हर पल सुंदर हो 🌹 सुप्रभात 🌹 आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता जय सच्चिदानंद 🙏🙏