मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में तु ज़रा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेंगे हक़ीक़त में तु ज़रा कोशिश तो कर ऑधियॉ सदा चलती नहीं मुश्किलें सदा रहती नहीं मिलेगी मंजिले तुझे तेरी बस तु जरा कोशिश तो कर राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है जिसमें रातो से जंग जीती…
Day: December 24, 2019
ज्ञान की बाते # सुविचार # Quotes #
लोग सत्य ही कहते हैं कि इस दुनियां में हर चीज ढल जाती है अपने एक तय वक्त पर लेकिन यह भी एक सत्य है कि प्रेम,दोस्ती और अपनत्व कभी भी बूढ़ी नहीं होती और यह सब ईश्वर का सबसे अनमोल तौहफा है जिसे सदैव सभांलकर रखें ज्ञानी होना अच्छी बात है किन्तु…. ज्ञान अगर…
आपका दिन शुभ हो # सुप्रभात # Quote #
जहाँ सूर्य की किरण हो,वही प्रकाश होता है जहाँ भगवान के दर्शन हो,वही भव पार होता है जहाँ संतो की वाणी हो,वही उद्धार होता है जहॉ प्रेम की भाषा हो,वही परिवार होता है Have a great day आपका दिन शुभ हो 🌹 सुप्रभात 🌹 आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता जय सच्चिदानंद 🙏🙏