आवश्यक नहीं की जो सुंदर है वह श्रेष्ठ है पर जो श्रेष्ठ है वह सदैव सुंदर है आज का सुविचार गलतियॉ नही ग़लतफ़हमियॉ करती है रिश्तों को कमजोर आज का सुविचार मानो तो सब अपने है ना मानो तो अपने भी पराये है क्रोध, गुस्सा, नफरत ये सब धीमा जहर हैं… इन्हें पीते हम खुद…
Day: April 26, 2020
आपका हर पल सुंदर हो # सुप्रभात #Quote #
स्वस्थ मन से ही स्वस्थ विचारों का जन्म होता है अगर विचार स्वस्थ होंगे तो शरीर भी निर्मल निर्विकार होगा जिसका तन मन स्वस्थ और निर्मल है उसके पास केवल निरोगी का ही नहीं , एक संपूर्ण निरोगी जीवन का ख़ज़ाना होगा आपका हर पल सुंदर हो सुप्रभात आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता जय सच्चिदानंद…