नारी को जेवर, कपडे, धन दौलत नही बल्कि
सहानुभूति , सम्मान,बिना कहे समझने वाला हमसफ़र का प्यार चाहिये
मित्र की तरह बतियाने वाला ,अकेलापन दूर करने वाला व महत्व देने वाला सच्चा साथी चाहिये
तन , मन से थकहार कर बैठे तब तारीफ के साथ दो मीठे बोल बोलने वाला एक प्यारा सा पति चाहिये
उसकी रूचि व भावनाओं का कद्र करने वाला जीवन साथी का संग चाहिये
महँगा गिफ्ट ना ही सही पर surprise मे एक गुलाब देकर भी उसका चेहरा खुशी से लाल करने वाला पति चाहिये
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानंद 🙏🙏