क्या हुऑ ,अगर हमें गुलाब का संग नही मिल पा रहा है । मन मे एक उम्मीद के साथ कॉटो से भी दोस्ती करके देखिये
क्योंकि कॉटो से भी गुलाब तक जाने का रास्ता निकलता है ।
फूलों में भी कीड़े पाये जाते है
और पत्थरों में हीरे पाये जाते है
अच्छाई देखने की कोशिश करो
तो नर में भी नारायण पाये जाते है
आपकी आभारी विमला विल्सन
जय सच्चिदानंद 🙏🙏