
वस्तुओं का इस्तेमाल करो परंतु इन्सान का नहीं
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते ,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हें ही होती है सफलता ,जो रोया नहीं करते
दूसरों को उतना ही जल्दी क्षमा करें ,जितनी जल्दी आप भगवान से क्षमा चाहते हैं

अगर हम एक बात बोले तो दो बातें सुननी भी चाहिए
आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏