1. संबंधो में किसी भी बात को मन में दबाकर रखने से बेहतर कह देना ज्यादा अच्छा रहता है
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते
2.इतने सस्ते भी नही बने कि लोग हमें नचाते रहे
इतने महंगे भी ना बनें कि लोग हमे बुलाने से हिचकिचाए
इतने नरम भी ना बने कि लोग हमें खा जाए
इतने गरम भी ना बने कि दुनिया हमें छू भी न पाये
इतना सरल भी ना बने कि लोग हमें मूर्ख बनाए और
इतने अकडूँ भी ना बने कि आम व्यक्ति हमसे मिल भी ना पाये
3. मीठा हर तरह से नुक़सानदायक होता है
चाहे वह मिठाई हो या मीठा बतियाने वाले लोग
तीखा या कड़वा व्यक्ति का बोला थोड़ी देर के लिये बुरा ज़रूर लगता है लेकिन परिणाम सुखद होता है
उन लोगों से हमेशा बचिए जो सामने आपकी तारीफ़ और पीठ पीछे चुगली करते हैं
4. इंसान की सबसे बड़ी हार उसी वक़्त हो जाती है
जब ख़ुद सही होकर भी
ग़लत लोगों के आगे सर झुका लेता है
5. कठिनाईयो से मायूस ना हो वरन डटकर मुक़ाबला करे
जीवन में आई कठिनाईयॉ इंसान को और भी ज़्यादा मज़बूत बनाती है
आपकी आभारी विमला
जय सच्चिदानन्द 🙏🙏