1. हमेशा ख़ुश रहा करो
ये सोचकर कि दुनिया में
हम से भी ज़्यादा परेशान और लोग भी है
2. दो चीज़ें हमारा परिचय देती है
1. हमारा धैर्य – जब हमारे पास कुछ न हो और
2. हमारा व्यवहार – जब हमारे पास सब कुछ हो
3. आपके साथ कितना भी छल क्यों ना हुआ हों
परंतु परमात्मा का आशीर्वाद आपसे कोई छीन नहीं सकता
4. शंका का कोई इलाज नहीं
चरित्र का कोई प्रमाण नहीं
मेहनत से अच्छा कोई साधन नहीं
शब्द से तीखा कोई बाण नही