1. ज़िंदगी में सब कुछ नहीं मिलता
लेकिन ठान लो तो क्या नहीं मिलता
2.जीवन एक सराय है
जहॉ आते जाते मुसाफिर
सब की एक ही राह है
फिर जीत किसके लिए,
हार किसके लिए,
ये तकरार किसके लिए ,
जो आया है वो एक दिन जायेगा,
एक दिन “हम” और “आप“
महज एक “याद” बनकर रह जायेंगे
फिर यह अहंकार किसके लिये
2. मुस्कुराहट वो हीरा है
जिसे आप बिना ख़रीदें पहन सकते है
और जब तक यह हीरा आपके पास है
आपको सुंदर दिखने के लिए
किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं है
3.कितने भी सौदे हो …
मगर सुख बेचने वाले और दुख ख़रीदने वाला कोई सौदा नहीं मिलता हैं इस संसार मे
इसमें तो बस कर्मो का ही हिसाब चलता है
4. शिष्टाचार विनम्रता का दूसरा नाम है
5. प्रेम हर रूप में सुंदर है बशर्ते उसमें कही छल की परछाई ना हो
विमला ✍️✍️