1. अपने दोषो से सावधान रहो
ये वही दुश्मन है
जो छिपकर
आप पर ही वार करते हैं
2. वक्त और दौलत के बीच का सबसे बड़ा अंतर
आपको हर “वक्त“पता होता है आपके पास कितनी “दौलत” है,
लेकिन आप कितनी भी “दौलत” खर्च करके यह नही जान सकते आपके पास कितना ”वक्त” है
3. संसार भले ही निराश कर दे लेकिन
अपने अंदर उम्मीद का दिया बुझने मत देना
4. दुनिया में सबसे कीमती गहना ,
इंसान का परिश्रम होता है
और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी,
इंसान का आत्मविश्वास ..
5. दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं..
एक वो जो मौका आने पर साथ छोड़ देते हैं..
और
दूसरे वो जो साथ देने के लिये मौका ढूँढ लेते है..
इसलिए अच्छे लोगों से रिश्ता रखिये
जीवन सदैव बेहतर होगा
6. प्रसन्न वह है जो निरंतर स्वयं का मूल्यांकन करता है़ और
दुःखी वह है जो सदैव दूसरों का मूल्यांकन करता है
7. दयालु बने पर कमजोर ना बने
मजबूत रहे पर अकड़ में ना रहे
विनम्र रहे पर डरपोक ना बने
गर्व करें पर अभिमान ना करे
उदार बने पर बेवकूफ ना बने
विमला ✍️✍️