1. ज़िंदगी में आने के समाचार तो नौ महीने पहले मालूम हो जाते हैं
लेकिन जाने के समाचार नौ सेकंड पहले भी पता नहीं पड़ता है
इसलिए मस्त रहो ,व्यस्त रहो ,आनंदित रहो …..

2. झूठ की नींव पर खड़े रिश्ते
आज नहीं तो कल शर्तिया टूटते हैं
3. प्रभु को भी पसंद नहीं सख्ती बयान में
इसलिये हड्डी नहीं दी जुबान मे
4. ज़िंदगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता है
जो दूसरों को अपनी मुस्कराहट देकर
उनका दिल जीत लेता है
5. जो आसानी से मिले
वो है धोखा
जो मुश्किल से मिले
वो है इज्जत
जो दिल से मिले
वो है प्यार
और जो नसीब से मिले
वो है दोस्त
विमला ✍️✍️