1. ख़ुद को स्पेशल समझ का जीना शुरू कर दो
क्योंकि भगवान ने कोई भी चीज़
फालतू नहीं बनायी है
2. सच बोलिये , उसमें विश्वास की ताक़त होती है
झूठा व्यक्ति यदि सच भी बोलता है तो
उस पर कोई यकीन नही करता …
यही उसकी सजा होती है
3. वक़्त गुज़र जाता है कमियां ढूंढने में
जो जैसा है वैसे ही वक़्त गुज़ार लो साथ में
4. नाराजगी बहुत कोमल होती है।
अपनत्व का स्पर्श मिलते ही, समाप्त हो जाती है
5. जिन्हे आप खुश देखना चाहते हो
उन्हे यही पर सुख देना क्योकि
ताजमहल दुनिया ने देखा है मुमताज़ ने नही
6. बेशुमार पैसा और दुनिया का कोई भी ब्रांड आपको वो खुशी नहीं दे सकता
जो आपको आपके परिवार का साथ दे सकता है
7. रिश्ता और भरोसा दोनों ही दोस्त है
रिश्ता रखो या ना रखो किंतु भरोसा जरूर रखना
क्यूँ की जहाँ भरोसा होता है
वहाँ रिश्ते अपने आप बन जाते है
8. कागज़ की कश्ती में सवार है हम
फिर भी कल के लिए परेशान हैं हम
कल कुछ नहीं होता जो है आज में है ,अभी में है
क्योंकि आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इसमें ज़िंदगी बिता लो
पता तो ये भी जाने वाला है
9. इंसान की खूबसूरती कर्म,विचार ,वाणी,व्यवहार ,संस्कार व चरित्र से मापी जाती है
जिसके जीवन मे यह सब है वही इंसान दुनिया का सबसे खूबसूरत शख़्स है
10. कमाई की परिभाषा सिर्फ धन से हीतय नहीं होती …
तजुर्बा, रिश्ते,प्रेम, सम्मान और सबक़
सब कमाई के ही रूप है
विमला ✍️✍️