1. जीवन में आई कठिनाईयॉ इंसान को
और भी ज़्यादा मज़बूत बनाती है
2. यदि चिंता करेंगे तो लगेंगी बीमारियाँ हजार
और चिंतन करेंगे तो मिलेगा ईश्वर का भरपूर प्यार
दोनो में सिर्फ एक अक्षर “न” का ही अंतर है
समझो तो इसमें छिपा है जीवन का सार
एक ले जाए “घोर अंधकार” में और दूजा कर देगा “भव से पार”
3. जीवन में एक साथी इतना अच्छा और सच्चा भी होना चाहिए कि
जब हम ग़लत हो तब वह हमारी गलती बता सके और
जब हम सही हो तो वह हमारे साथ खड़ा रहे
4. खेत में बोये हुये सभी बीज अंकुरित नही होते
परंतु जीवन में किये गये सत्कर्म का एक भी बीज व्यर्थ नही जाता
5. सफलता के लिए सिर्फ़ कल्पना ही नहीं सार्थक कर्म भी ज़रूरी है
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है सीढ़ियों पर चढ़ना भी ज़रूरी है
6. है जिनके पास कुछ दौलत
समझते हैं खुदा हैं हम
तू माँग अपने प्रभु से
जहाँ माँगने वो भी जाते है
7. जिन चीजों को मनुष्य ख़र्च करता है,
उनमें समय सबसे मूल्यवान है
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है,
संतोष सबसे बड़ा धन है,
वफादारी सबसे बड़ा संबंध है
8. “परमात्मा” शब्द नहीं जो तुम्हें “किताब” में मिलेगा
“परमात्मा” मूर्ति नहीं जो तुम्हें “मंदिर” में मिलेगी
“परमात्मा” इंसान नहीं जो तुम्हें “समाज” में मिलेगा
“परमात्मा” जीवन है जो तुम्हें अपने “भीतर”मिलेगा
9. कर्तव्य ही धर्म है
और प्रेम ही ईश्वर हैं
सेवा ही पूजा है
और सत्य ही भक्ति हैं
10. कोई भी नेक काम यह सोचकर करना कि मेरे हाथों से जो अच्छा काम हो रहा है
वो जगत देखें या ना देखे पर जगतपती देख रहे हैं और उन्हें मेरे काम से आनंद ही आनंद हो रहा है
11. हृदय से अधिक उपजाऊ अन्य कोई स्थान हो ही नही सकता,
क्योंकि यहाँ कुछ भी बोया जाये, पनपता बहुत है
फिर वो चाहे “प्रेम” हो या “घृणा“
12. जिस दिल में इंसानियत हो
उस दिल मे रब बसता है
विमला ✍️✍️