1. अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार
जिसके पास होते है
उसे दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती
2. बहुत बड़ा फर्क हैं “अहंकार” और “संस्कार” में,
“अहंकार” में हम दूसरों को झुकाकर खुश होते हैं और “संस्कार” में हम झुककर खुश होते हैं
3. रिश्तों में समझदार बने,वफादार बने,असरदार बने
किन्तु दुकानदार कभी नहीं बने
4. मुसीबत सब पर आती है
कोई बिखर जाता है
कोई निखर जाता है
5. सुख भी बहुत है ,परेशानियाँ भी बहुत है
जिन्दगी मे लाभ है तो हानियाँ भी बहुत है
क्या हुआ जो प्रभु ने थोडे गम दे दिये
उसकी हम पर मेहरबानियॉ भी बहुत है
6. बड़ी सोच बड़ा दिल,
ज़िन्दगी की हर सुबह
खुशहाल बनाते हैं
7. मेहनत लगती है ,सपनो को सच बनाने में
हौसला लगता है , बुलन्दियों को पाने में
बरसो लगते है ,जिन्दगी बनाने में
जिन्दगी फिर भी कम पडती है , रिश्ते निभाने मे
8. धैर्य एक कड़वा पौधा है
पर इसके फल हमेशा मीठे ही आते हैं
9. अभी जो समय चल रहा है
ये परमात्मा का मानव को संदेश है कि
संभल जाओ अभी भी ,
तुम लोग पृथ्वी पर मेहमान हो ,मालिक नही
10. अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी “गलतियॉ” नहीं होती
जितना दुनिया का “ख्याल” और “लिहाज” रखकर चलने में होती है
विमला की क़लम से ✍️✍️