1.पानी में गिरने से किसी की जान तभी जाती है
जब उसे तैरना नहीं आता
परिस्थितियाँ कभी समस्या नहीं बनती
समस्या जीवन में तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता
2. हर दर्द एक सबक देता है और
हर सबक इंसान को बदल देता है
3. एक बार किसी को पसंद आने के लिये तन की सुंदरता ज़रूरी हो सकती है
लेकिन हमेशा पसंद बने रहने के लिये ख़ूबसूरत दिल की ज़रूरत ही पड़ेगी
4. मिठास यदि
दिलो मे घुले तो प्यार
मुँह मे घुले तो करार
रिश्तो मे घुले तो एतबार
मौसम मे घुले तो बहार
और जिन्दगी मे घुले तो सदाबहार बन जाती है
5. “श्रेष्ठता” जन्म से नही “गुणों” से निर्मित होती है…..
दूध
दही
घी
सब एक ही “कुल” के होते हुए भी
सब के “मूल्य” अलग अलग होते है
6. रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से
जिंदा रहते हैं संवाद से
महसूस होते हैं संवेदनाओं से
जिये जाते हैं दिल से
मुरझा जाते हैं गलतफहमियों से
बिखर जाते हैं अंहकार से और
मर जाते हैं शीत युद्ध से
7. “विचार” एक “जल” की तरह है,
आप उसमे “गंदगी” मिला दो तो वह “नाला” बन जायेगा,
अगर “सुगंध” मिला दो तो वह “गंगाजल” बन जायेगा
8. जो गुज़र चुका है उसे पीछे मुड़कर कभी मत देखना
वरना जो आगे मिलने वाला है उसे भी खो दोगे
9. ढल जाती है हर चीज अपने वक्त पर
बस एक व्यवहार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नहीं होता
10. समय जाने के बाद यह चार चीजे आपको बचाने का काम नहीं करेगें
संपत्ति ,सत्ता ,सौंदर्य और शक
एक ही चीज बचाएगी वह है “आपका स्वभाव”
विमला की क़लम से ✍️✍️