1. कोई खुशियॉ की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का
कोई भरोसे के लिये रोया
कोई भरोसा करके रोया
2. सुख शांति एवं समृद्धि की शुभ मंगलकामना के साथ
सुबह का स्नेह भरा नमस्कार
3. तमन्नाएं भी उम्र भर कम नहीं होंगी,
ज़रूरी नहीं कि हर समस्याएं भी पूरी हल होंगी
फिर भी हम जी रहे हैं वर्षों से
इस तमन्ना से कि मुश्किलें जो आज हैं,
शायद कल नहीं होंगी
4. इतनी मेहरबानी मेरे ईश्वर बनाये रखना
जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना
ना दुखे दिल किसी का मेरे शब्दो से
इतना रहम मेरे भगवान तु मुझपर बनाये रखना
5. अहंकार का भाव न रखूँ ,नहीं किसी पर क्रोध करूँ
देख दूसरों की बढ़ती को ,कभी न ईर्ष्या भाव धरूँ
रहे भावना ऐसी मेरी ,सरल सत्य व्यवहार करूँ
बने जहाँ तक इस जीवन में ,औरों का उपकार करूँ
मैत्रीभाव जगत में मेरा ,सब जीवों पर नित्य रहे
दीन दुखी जीवो पर मेरे , उर से करूणा स्त्रोत बहे
6. बीता हुआ कल जीवन को समझने का एक मौका है
आने वाला कल जीवन को जीने का एक दूसरा मौक़ा है
7. फूलों की तरह मुस्कराते रहिये
भँवरों की तरह गुनगुनाते रहिये
चुप रहने से रिश्ते भी उदास हो जाते है
कुछ उनकी सुनिये कुछ अपनी सुनाते रहिये
भूल जाइये शिकवे शिकायतें के पलों को
छोटी छोटी ख़ुशियों के मोती लुटाते रहिये
8. “दीपक” का जीवन इसलिए “प्रशंसनीय” नही है कि वह जलता है
बल्कि इसलिए प्रशंसनीय है कि वह “दूसरो से नही” “दुसरों के लिये” जलता है
9. रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिन्दगी वक्त का इंतज़ार नहीं करती
10. अच्छे रिश्तो को यादों और शर्तों की
जरूरत नहीं होती
बस दो खूबसूरत लोग चाहिये
एक जो निभा सके
दूसरा जो समझा सके
11. टूटे हुए फूल “सुगंध” दे जाते है
बीते हुए पल “याद” छोड़ जाते है
हर एक का “अंदाज” अलग अलग होता है यारों
तभी तो कुछ लोग “क्षणभर” के लिये याद रहते हैं
कुछ “जीवनभर” के लिये छाप छोड़ जाते है
विमला की क़लम से ✍️✍️