प्रेरणादायक प्रोत्साहित करने वाली कहानी …. एक घर मे *पांच दिये” जल रहे थे। एक दिन पहले एक दिये ने कहा -इतना जलकर भी मेरी रोशनी की लोगो को कोई कदर नही है ,बेहतर यही होगा कि मैं बुझ जाऊं। वह दिया खुद को व्यर्थ समझ कर बुझ गया । जानते है वह दिया कौन…
Category: उम्मीद
आशा व उम्मीद # प्रोत्साहन #Quote
हर रोज हम आने वाले क्षणों की प्लानिंग करते है जबकि हमे मालूम भी नही कि अगले क्षण क्या होने वाला है नही जानते हुये भी हम आने वाले समय के लिये प्लानिंग करते है , सपने संजोते है यह सब क्या है ? आशा और उम्मीद ही तो है इसलिये दिल मे हमेशा आशा…