बुढ़ापा # जिन्दगी # Quotes #

कॉपते हाथो का साथ ना छोड़ना,कसकर थाम लेना क्योकि कुछ रोगों का इलाज दवाओं से नही दुआओं से होता है तन व धन से पूर्णरूपेण औरों पर आश्रित वृद्धजनो की वेदना काश समय रहते परिवार व समाज की ज़िम्मेदारियों के साथ अपने लिये भी वक्त निकाल पाते तो आज कबाड़ के सामान की तरह नही…

विचारणीय योग्य बाते # आध्यात्मिक बात # जिन्दगी # Quotes #

विचारणीय योग्य बात धर्म या परमात्मा के लिये आपने जिन्दगी मे कौनसा समय तय कर रखा है ? शरीर मे शक्ति है तब या शरीर बूढ़ा या अशक्त हो जाये तब लेकिन अधिकांश लोगो ने धर्म का समय बुढापे के लिये रखा है व ताकत का समय संसार के लिये रखा है । क्यो नही…