पैसा # जाग्रति # Quote #

माना कि जिन्दगी जीने के लिये पैसा महत्वपूर्ण है , पर इस बात को भी झुठलाया नही जा सकता है कि पैसा ही सबकुछ है ….

पैसों से मूर्ति ख़रीद सकते हैं भगवान नहीं

पैसों से बिस्तर ख़रीद सकते हैं नींद नहीं

पैसों से भोजन ख़रीद सकते हैं भूख नहीं

पैसों से आदमी ख़रीद सकते हैं वफ़ादारी नहीं पैसों से दवा ख़रीद सकते हैं स्वास्थ्य नहीं

पैसों से किताब ख़रीद सकते हैं ज्ञान नहीं

पैसों से क़लम ख़रीद सकते हैं विचार नहीं

पैसों से नौकर ख़रीद सकते हैं सेवक नहीं

पैसों से औरत ख़रीद सकते हैं पत्नी नहीं

पैसों से सुख साधन ख़रीद सकते हैं शान्ति नहीं पैसों से शरीर ख़रीद सकते हैं आत्मा नहीं


आपकी आभारी विमला विल्सन मेहता

जय सच्चिदानंद 🙏🙏