दुख को सुख मे बदलने की कला # जिंदगी की किताब (पन्ना # 332 )

किसी इंसान को जिन्दगी मे यदि कोई भी कष्ट आता है तो उसे दुख से जोड़ लेते है लेकिन कष्ट और दुख मे अंतर है । जरूरी नही कि कष्ट पाने वाला इंसान दुखी हो । कोई किसी को कष्ट तो दे सकता है लेकिन उसे दुखी नही कर सकता । आम इंसान सुख दुख…

ईमानदारी # अनुभव # जिंदगी की किताब (पन्ना # 331)

हम पति पत्नी बाजार मे शॉपिंग के लिये गये । वहॉ पर एक कृत्रिम पौधों की दुकान थी । बहुत ही सुंदर पौधे रखे थे व साथ मे तरह तरह फूलो की फुलवारी भी शोभा बढा रही थी । हमारा भी मन पौधों को देखकर ललचा गया और कुछ पौधे खरीद लिये । पैसे चुकता…