मानवता मे खोट # जिंदगी की किताब (पन्ना # 334)

बदलते वक्त मे

बदल गई इंसान की सोच

मानवीय भावनाओ मे आ गई खोट ।

यूँ तो कहलाते है

हम आर्यों की संतान

पर ढूँढने से भी ना मिले

इंसान की हैवानियत का भंडार ।

हम इंसानो की भूखी हवस से

जानवर तो क्या

इंसान भी कहॉ बच पाते है ।

कैसे इंसान है जो खुद

इंसानियत का सौदा करते है ।

सोचो इन सबका

क्या होगा अंजाम ?

ऐसी भूखी हवस की हिंसा से

देश सदियों तक रोयेगा

नाम ले लेकर अहिंसा का ।

कहते है सर्प का विष

बहुत ज़हरीला होता है ।

लेकिन इंसानो ने

सर्पो को भी पीछे छोड दिया है ।

भला इंसानो से ज्यादा

ज़हरीला कौन कहलायेगा ?

बुराई से लिपट कर इंसान

हो गये उसके ओत प्रोत

और बन गये हिंसा के दोस्त

अहिंसा को बेकार मे यूँ ही

कर दिया बदनाम ।

सोचो ऐसे इंसानो से

बुरा और कौन होगा ?

इस देश का क्या अंजाम होगा ?

आपकी आभारी विमला विल्सन

लिखने मे गलती हो तो क्षमायाचना 🙏🙏

जय सच्चिदानंद 🙏🙏

3 Comments Add yours

  1. Madhusudan says:

    यूँ तो कहलाते है

    हम आर्यों की संतान

    पर ढूँढने से भी ना मिले

    इंसान की हैवानियत का भंडार ।

    bilkul sahi likha apne……insan ki soch pataa nahi kahan jaakar rukegi.

    Liked by 1 person

    1. पॉचवे आरा का असर आ ही रहा है । लोग धर्म से विमुख होकर धीरे धीरे मानवता भी खोते जा रहे है ।

      Like

      1. Madhusudan says:

        Sahi kaha apne..

        Liked by 1 person

Leave a comment