जिन्दगी की समझ …..

Good day to all divine souls …….


दो प्रकार के व्यक्ति जब मरते है तो वो ह्रदय मे हसरतें और पश्चात्ताप करते हुये मरते है….
पहले प्रकार के व्यक्ति वे होते है जो पढ़ाई तो बहुत कर लेते है किंतु उसको आचरण मे नही ला पाते है 

दूसरे प्रकार के व्यक्ति वो होते है जो जमीन मे बीज तो बो लेते है पर फसल का फायदा नही उठा पाते है ।

भले ही हम ज्ञान की बाते कम सुने पर उसे आचरण मे लाने की कोशिश अवश्य करे ….

4 Comments Add yours

  1. Madhusudan says:

    Kyaa baat bahut sunder sandesh….lovely..

    Liked by 1 person

  2. mann says:

    बहुत ही अच्छी और महत्वपूर्ण बात👌👌

    Liked by 1 person

Leave a comment