मैंने तो बस सोचा है….

सबसे पहले तो मैं यही चाहूँगी कि इन आश्रमों को बनवाने की ज़रूरत ही नही पडे । हर बच्चे व मॉ बाप को अपने घरवालों से बेपनाह प्यार मिले लेकिन यदि ये किसी कारणवश नही हो पाता है तो …. अनाथ आश्रम मे बच्चो से वृद्धाश्रम मे वृद्धों से  हो गई इनसे जब मुलाक़ात  तब…

Good day to all divine souls……

मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही कोजुनून सा दिल में जगाना पड़ता है। पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है….