आत्मविश्वास एक अद्भुत शक्ति ….

आत्मविश्वास वस्तुतः एक मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्ति है।जो व्यक्ति आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है, उसे अपने भविष्य के प्रति किसी प्रकार की न तो चिन्ता रहती न कोई चिन्ता सताती। आत्मविश्वास के साथ आप आकाश को भी छू सकते हैं जैसे कि पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता कि डाल हिल…