Good day to all divine souls…

सुंदरता से बढ़कर चरित्र है, प्रेम से बढ़कर त्याग है,दौलत से बढ़कर मानवता है ।परंतु सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनियाँ में कुछ भी नहीं है ।

मन बड़ा चमत्कारी शब्द है,इसके आगे न लगाने पर यह नमन हो जाता है

और पीछे न लगाने पर मनन हो जाता है

जीवन में नमन और मनन करते चलिए

जीवन सफल ही नहीं,सार्थक भी हो जायेगा  

Leave a comment